राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में धूमधाम से मनाया गया आज़ादी का जश्न

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में धूमधाम से मनाया गया आज़ादी का जश्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 15 अगस्त 2024: राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश विद्यार्थियों के समक्ष पढ़ा गया। वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। काजल, संजना, मीनाक्षी, उर्मिला, स्वाति, प्रीति, अमन भंडारी और हिमांशु आदि ने देशभक्ति गीत, भाषण, और लोकनृत्य के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम और देशप्रेम की भावना को जागृत किया।

महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने इस मौके पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि छात्रों को अपने मौलिक और नैतिक कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए देशहित में कार्य करना चाहिए। साथ ही, उन्होंने समाज में महिलाओं के साथ हो रही दुःखद घटनाओं के प्रति सभी को एकजुट होने की अपील की।

महाविद्यालय के प्राचार्य ने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि एकजुटता के साथ मिलकर देश के आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना होगा।

आज के इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहीद सूबेदार अजय रौतेला की धर्मपत्नी विमला देवी थीं, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. निरंजना शर्मा, डॉ. ईरा, डॉ. शनव्वर, डॉ. मीना, डॉ. अनुराधा राणा, प्रधान सहायक बिष्ट, पंकज, दीपक, आशीष, मनीषा, हितेश और कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories