Ad Image

नगर निगम ऋषिकेश में अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान, सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ भी की गई कार्रवाई

नगर निगम ऋषिकेश में अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान, सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ भी की गई कार्रवाई
Please click to share News

ऋषिकेश, 22 अगस्त 2024: नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा पटरी एवं नालों के ऊपर हो रहे अवैध कब्जों की शिकायत पर नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर एक संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान में नगर निगम, तहसील प्रशासन, और पुलिस ने परशुराम चौक से हीरालाल मार्ग, कोयल घाटी और डिग्री कॉलेज रोड आदि क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

अभियान के दौरान 20 से अधिक अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक/पॉलीथिन के उपयोग और गंदगी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इस दौरान 08 दुकानदारों का चालान किया गया और ₹13,500 का प्रशमन शुल्क अधिरोपित किया गया।

इस संयुक्त अभियान में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित नेगी, सेनेटरी इंस्पेक्टर अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल, पर्यावरण पर्यवेक्षक महेंद्र, और अजय बागड़ी आदि उपस्थित रहे।

अभियान के दौरान एक खोखे में अवैध शराब भी बरामद हुई, जिसे तुरंत आबकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। आबकारी विभाग ने 01 दुकान से 1.5 दर्जन बोतलें जब्त कीं। नगर निगम ऋषिकेश का यह अतिक्रमण विरोधी अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे शहर को साफ-सुथरा और अवैध कब्जों से मुक्त बनाया जा सके।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories