वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने किया रिजर्व पुलिस लाइन चंबा का निरीक्षण
टिहरी गढ़वाल, 13 सितंबर 2024। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल ने आज रिजर्व पुलिस लाइन, चंबा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्वाटरगार्ड में सलामी ली और शस्त्रागार की जाँच की, साथ ही असलाह की सफाई और रख-रखाव के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं, जैसे गणना कार्यालय, परिवहन शाखा, कंप्यूटर कार्यालय, स्टोर, पुलिस कैंटीन, भोजनालय, जिम, जवान बैरक, PAC यूनिट, आवास टाइप 2 और टाइप 3, बच्चों के मनोरंजन पार्क, फैमिली क्वार्टर, 152 जवान बैरक, गेस्ट हाउस और फायरिंग रेंज का दौरा किया गया। इसके साथ ही, उन्होंने भैरव मंदिर में दर्शन भी किए।
श्री अग्रवाल ने पुलिस जवानों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए अगले 2-3 वर्षों की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों से अनुशासन और वर्दी की गरिमा बनाए रखने का आह्वान किया। साथ ही, उनकी समस्याओं और शिकायतों के समाधान का आश्वासन भी दिया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री जोध राम जोशी, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन श्रीमती ओशिन जोशी, और प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।