Ad Image

नरेंद्र मोदी जी के जीवन संघर्ष से लें युवा प्रेरणा- डॉक्टर कल्पना सैनी

नरेंद्र मोदी जी के जीवन संघर्ष से लें युवा प्रेरणा- डॉक्टर कल्पना सैनी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 01 अक्टूबर 2024। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रख्यात लेखक डॉ आर बालासुब्रमण्यम द्वारा लिखित पुस्तक पॉवर विदिन : द लीडरशिप लीगेसी ऑफ नरेंद्र मोदी पर आज भाजपा जिला कार्यालय नई टिहरी में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल तथा संचालन जिला महामंत्री राजेन्द्र जुयाल तथा उदय सिंह रावत किया गया।

गोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता राज्य सभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने बताया कि इस पुस्तक में विश्व के लोकप्रिय नेता मोदी के बाल्यकाल से वर्तमान तक के जीवन, कार्यशैली, योग दर्शन, आध्यात्मिक, राजनेतिक सफर का वर्णन किया है। डॉक्टर कल्पना ने कहा कि इस पुस्तक के अध्यन का लाभ हमारे युवा शक्ति को नई दिशा देने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि मोदी भाई की ही सुझबुझ ओर राजनीतिक दूर दृष्टि, विदेश कूटनीति का ही परिणाम है कि भारत विश्व की सबसे बड़ी महाशक्ति बनने जा रहा है।

गोष्ठी में मुख्य रुप से पूर्व मंत्री दिनेश धनाई, खेंम सिंह चौहान, जाखणीधार प्रमुख सुनीता देवी,चंबा प्रमुख शिवानी बिष्ट, जिला मीडिया प्रभारी डॉक्टर प्रमोद उनियाल , पूर्व प्रमुख जगदंबा रतूड़ी, अनीता कंडियाल, आनंदी नेगी, जिला उपाध्यक्ष चतर सिंह, मडल अध्यक्ष गोपीराम चमोली, संदीप रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, महिला मोर्चा की जिला महामंत्री उर्मिला राणा, मंडल अध्यक्ष लीला मखलोगा, सुशील बहुगुणा, शीशराम थपलियाल, गोविंद सिंह रावत, पवन शाह, जयेंद्र पंवार, रवि सेमवाल, बलबीर सिंह नेगी, रविन्द्र चौहान, विमला खणका, श्रीमती मंजू चंद, मीना सेमवाल, लक्ष्मी रावत, विनीत उनियाल, राजेन्द्र डोभाल, आरती सनवाल, गबर सिंह, राकेश लवली, नीलम बिष्ट, तौफिक अहमद, आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories