पुलिस ने मनाई गांधी और शास्त्री जयंती, SSP ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार देकर बढ़ाया उत्साह

पुलिस ने मनाई गांधी और शास्त्री जयंती, SSP ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार देकर बढ़ाया उत्साह
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 02 अक्टूबर 2024। पुलिस लाइन चंबा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर SSP टिहरी गढ़वाल, श्री आयुष अग्रवाल ने दोनों महापुरुषों के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण किया। उन्होंने उपस्थित पुलिस बल को महात्मा गांधी के अहिंसा और ईमानदारी के मार्ग पर चलकर देश की उन्नति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में गांधीजी का प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ की धुन बजाई गई, जिसमें सभी कार्मिकों को महापुरुषों द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करने की प्रेरणा दी गई। SSP महोदय ने इस मौके पर पुलिस लाइन चंबा में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया और तत्पश्चात सभी को मिठाई वितरित की गई।

समारोह में सीओ टिहरी, श्रीमती ओशिन जोशी, प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

इसके अतिरिक्त, पुलिस कार्यालय में एडिशनल एसपी श्री जे. आर. जोशी द्वारा सभी कार्मिकों की उपस्थिति में गांधी और शास्त्री जयंती मनाई गई। सभी थाना, चौकी, और फायर स्टेशनों में प्रभारी अधिकारियों ने महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर इस अवसर को हर्षोल्लास के साथ मनाया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories