उत्तराखंडराजनीतिविविध न्यूज़

ब्रेकिंग: केदारनाथ उपचुनाव की घोषणा, 20 नवंबर को मतदान, 23 नवंबर को मतगणना

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून 15 अक्टूबर 2024 । केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर 2024 को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी होगी और नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 4 नवंबर रखी गई है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 7 पर पोलिंग पार्टियों को दो दिन पहले भेजा जाएगा। क्षेत्र को 2 जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया है, जहां 10 स्टैटिक सर्विलांस टीम और 8 फ्लाइंग स्क्वायड निगरानी करेंगी।

क्षेत्र में कुल 90,540 मतदाता हैं, जिनमें 44,765 पुरुष, 45,775 महिला, और 1,092 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। 85 वर्ष से अधिक आयु के 641 मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता 25 नवंबर तक प्रभावी रहेगी।

इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुश्री मुक्ता मिश्र और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!