नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 16 को
टिहरी गढ़वाल 15 अक्टूबर 2024। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), नई टिहरी में बुधवार को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा किया जाएगा, जो देश के युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के बेहतर अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
श्रीमती पल्लवी, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नई टिहरी ने गढ़ निनाद को बताया कि मेले का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे से होगा। इस मेले का उद्देश्य स्थानीय युवाओं और प्रशिक्षुओं को उद्योगों से जोड़ना और उन्हें ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण के लिए प्रेरित करना है। मेले के आयोजन में NAPS (National Apprenticeship Promotion Scheme) और Skill India का विशेष सहयोग रहेगा, जो युवाओं को कुशल बनाने और रोजगार के अवसर प्रदान करने में योगदान दे रहे हैं।
इस अवसर पर क्षेत्र के सभी युवाओं और इच्छुक प्रतिभागियों से अपील की गई है कि वे कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं।