नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 16 को

नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 16 को
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 15 अक्टूबर 2024। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), नई टिहरी में बुधवार को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा किया जाएगा, जो देश के युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के बेहतर अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

श्रीमती पल्लवी, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नई टिहरी ने गढ़ निनाद को बताया कि मेले का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे से होगा। इस मेले का उद्देश्य स्थानीय युवाओं और प्रशिक्षुओं को उद्योगों से जोड़ना और उन्हें ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण के लिए प्रेरित करना है। मेले के आयोजन में NAPS (National Apprenticeship Promotion Scheme) और Skill India का विशेष सहयोग रहेगा, जो युवाओं को कुशल बनाने और रोजगार के अवसर प्रदान करने में योगदान दे रहे हैं।

इस अवसर पर क्षेत्र के सभी युवाओं और इच्छुक प्रतिभागियों से अपील की गई है कि वे कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories