Ad Image

22वीं जिला स्तरीय विद्यालयी शिक्षा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ

22वीं जिला स्तरीय विद्यालयी शिक्षा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 17 अक्टूबर 2024। तीन दिवसीय 22वीं जिला स्तरीय विद्यालयी शिक्षा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन 17 अक्टूबर 2024 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, कमांद में हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व धनोल्टी विधायक श्री प्रीतम सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख थौलधार श्रीमती प्रभा बिष्ट, और मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी श्री मुलायम सिंह रावत ने दीप प्रज्वलन कर और शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की।

मुख्य अतिथि श्री प्रीतम सिंह पंवार ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं और वे जीवन के उतार-चढ़ाव से जूझने की क्षमता विकसित करते हैं। उन्होंने खेलों के माध्यम से नेतृत्व भावना और सामाजिक सद्भावना बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया और सभी खिलाड़ियों को अपने लक्ष्यों की ओर पूरी ऊर्जा से प्रयास करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने थौलधार ब्लॉक के लिए दो कबड्डी मैट देने की घोषणा की और भविष्य में खेल प्रतियोगिताओं को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन 800 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया गया।

प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी कमलनयन रतूडी व राजेश चमोली ने बताया कि तीन दिवसीय जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता दिनांक 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2024 तक चलेगी ।प्रथम दिवस की प्रतियोगिताओं में अंदर 14 , 600 मीटर बालक वर्ग में विनय विकासखंड भिलंगना प्रथम , पंकज विकासखंड प्रताप नगर द्वितीय तथा सुमित विकासखंड भिलंगना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । u 14 बालिका वर्ग 600 मीटर में किरन विकासखंड थौलधार प्रथम ,दीपिका विकासखंड जौनपुर द्वितीय, अंशिका विकासखंड कीर्ति नगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । U 17 बालक वर्ग 800 मीटर दौड़ में कौशिक कीर्ति नगर प्रथम, अमन सिंह कीर्ति नगर द्वितीय, धर्मेंद्र विकासखंड जौनपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।800 मी बालिका अंदर 17 में कुमारी स्नेहा विकासखंड नरेंद्र नगर प्रथम ,दीपिका विकासखंड कीर्तिनगर द्वितीय ,दिव्या विकासखंड प्रतापगढ़ तृतीय स्थान प्राप्त किया ।अंडर-19 , 800 मीटर दौड़ में राहुल राज विकासखंड जौनपुर प्रथम, अभिषेक रावत विकासखंड जौनपुर द्वितीय, सुजल चंद्र विकासखंड देवप्रयाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।अंडर-19 में कुमारी सुमन विकासखंड भिलंगना प्रथम ,दिया नेगी विकासखंड कीर्तिनगर द्वितीय तथा कुमारी निर्मला विकासखंड भिलंगना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।प्रतियोगिता में इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशू श्रीवास्तव ,प्रधानाचार्य राईका कमांद चिन्तामनी वर्मा जिला क्रीड़ा समन्वयक विनोद नेगी,ब्लॉक समन्वयक यदुवीर सिंह पुंडीर ,सह समन्वयक प्रदीप रावत ,सूर्यप्रकाश जोशी ,कमलनयन रतूडी,यशपाल रावत,कमल सिंह राणा,कमल सिंह नेगी,समर विजय नेगी ,नवीन उनियाल , आदि उपस्थित रहे ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories