Ad Image

22वीं जनपदीय एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता के दूसरे दिन थौलधार का शानदार प्रदर्शन

22वीं जनपदीय एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता के दूसरे दिन थौलधार का शानदार प्रदर्शन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 18 अक्टूबर 2024 । अटल उत्कृष्ट राइका कमांद में चल रही तीन दिवसीय 22वीं जनपदीय एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता 2024 के दूसरे दिन अंडर 19 बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में दीक्षा भिलंगना प्रथम, आंचल जाखणीधार द्वितीय ,सोनिका प्रतापनगर तृतीय स्थान पर रहे।

200 मीटर दौड़ में दीक्षा भिलंगना प्रथम ,रिया थौलधार द्वितीय, सोनिका प्रताप नगर तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में सीमा जाखणीधार प्रथम ,दीपांशी जौनपुर द्वितीय तथा दीपिका जौनपुर तृतीय स्थान पर रहे । 3000 मीटर दौड़ में सुमन भिलंगना प्रथम, दिया नेगी कीर्ति नगर द्वितीय, निर्मला भिलंगना तृतीय स्थान पर रहे ।लंबी कूद में आंचल जाखणीधार प्रथम ,प्रिया जाखणीधार द्वितीय, आदिश भिलंगना तृतीय स्थान पर रही। ऊंची कूद में प्रिया जाखणीधार प्रथम , पूजा रावत प्रताप नगर द्वितीय, दीपिका तृतीय स्थान पर रहे ।

त्रिकूद में आंचल जाखणीधार प्रथम प्रिया, जाखणीधार द्वितीय, पार्वती जौनपुर तृतीय स्थान , गोला फेक में सीमा जाखणीधार प्रथम ,तनीषा नरेंद्र नगर द्वितीय ,सोनम भिलंगना तृतीय स्थान पर रहे ।तार गोला फेक में प्रियंका जौनपुर प्रथम ,शिवानी थौलधार द्वितीय स्वाती जौनपुर तृतीय स्थान पर रहे ।चक्का फेक में सीमा जाखनिधार प्रथम सलोनी थौलधार द्वितीय तथा कृष्णा जौनपुर तृतीय स्थान पर रही भाला फेंक में रिद्धि देवप्रयाग प्रथम तानिया जाखणीधार द्वितीय तथा दीपांशी जौनपुर तृतीय स्थान पर रही ।

5000 मीटर पैदल चाल में अंजू जौनपुर प्रथम तथा रिद्धि देवप्रयाग द्वितीय स्थान पर रही ।अंडर 14 बालिका वर्ग लंबी कूद में सानिया देवप्रयाग प्रथम नंदिनी प्रताप नगर द्वितीय मानसी कीर्ति नगर तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद में दीपिका जौनपुर जौनपुर प्रथम ऋषिका भिलगना द्वितीय राखी भिलंगना तृतीया ,गोला फेक में मानसी कीर्ति नगर प्रथम नंदिनी प्रताप नगर द्वितीय तथा अंशिका थौलधार तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद बालक वर्ग में जितेंद्र भिलंगना प्रथम कार्तिक चंबा द्वितीय शुभम थौलधार तृतीया ,त्रिकूद में जितेंद्र भिलंगना प्रथम मयंक कीर्ति नगर द्वितीय तथा विवेक जाखणीधार तृतीय स्थान पर रहे ।

आज तक खेली गई प्रतियोगिताओं में प्राप्त अंकों के आधार पर द्वितीय दिवस के खेल समापन होने तक ब्लॉक थॉलधार प्रथम स्थान, ब्लॉक चंबा द्वितीय स्थान तथा ब्लॉक जाखणीधार तृतीय स्थान पर बने हुए हैं।

प्रतियोगिता में संयोजक प्रधानाचार्य चिंतामणि वर्मा,ब्लॉक समन्वयक युद्धवीर पुंडीर ,सह समन्वयक प्रदीप सिंह रावत,कमल सिंह राणा ,समरविजय नेगी ,राजेश चमोली ,कलम सिंह नेगी, दिनेश रावत ,जसपाल मिंया , यशवंत मखलोगा आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories