राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत नगर स्तरीय समिति की बैठक संपन्न
ऋषिकेश, 24 अक्टूबर । राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश में नगर स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त श्री शैलेंद्र सिंह नेगी ने की। बैठक में शहर की वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा की गई और केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत नवीन प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रस्तावित कार्यों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करना और राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आगामी कदम तय करना था। इसमें नगर निगम और संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए और बेहतर समन्वय पर जोर दिया।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों में श्री अमित पोखरियाल (क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड), श्री अरविंद यादव और सुश्री करीना (कंसल्टेंट, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड), परियोजना अभियंता (उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड), परिवहन कर अधिकारी श्री अनिल कुमार, तरुण लखेड़ा, संदीप रतूड़ी (जूनियर इंजीनियर), और कोऑर्डिनेटर गुरमीत सिंह शामिल थे।
अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह नेगी ने अधिकारियों से योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने का आह्वान किया और विभिन्न विभागों से समन्वित प्रयास करने पर जोर दिया, ताकि ऋषिकेश की वायु गुणवत्ता में सुधार हो सके और नागरिकों को स्वच्छ वायु का लाभ मिल सके।
बैठक के दौरान, भविष्य के लिए प्रभावी कदम उठाने और सरकार को समय पर रिपोर्ट भेजने के लिए सभी अधिकारियों ने मिलकर कार्ययोजना को अंतिम रूप देने पर सहमति जताई।