टिहरी में मेडिकल कॉलेज को लेकर विधायक किशोर उपाध्याय ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
टिहरी गढ़वाल, 25 अक्टूबर: टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर स्पष्ट जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर को देहरादून में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें टिहरी में मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक में टीएचडीसी के आला अधिकारी, जिलाधिकारी टिहरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे।
विधायक उपाध्याय ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि टीएचडीसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निर्माण कर उसे राज्य सरकार को सौंपेगी तथा राज्य सरकार प्रबंधन और संचालन करेगी।
विधायक ने मीडिया को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का पत्र भी दिखाया जिसमें मुख्यमंत्री जी ने भी स्पष्ट किया है कि टीएचडीसी के द्वारा टिहरी नगर में मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध चिकित्सालय के निर्माण के उपरांत कॉलेज एवं चिकित्सालय का सचालन एवं प्रबंधन राज्य सरकार द्वारा किए जाने पर सहमति व्यक्त की गई है। पत्र में मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जैसे जिलों में फिलहाल कोई मेडिकल कॉलेज नहीं है, जिससे इन क्षेत्रों के मरीजों को इलाज के लिए देहरादून या ऋषिकेश आना पड़ता है। सुदूर जनपदों के निवासियों को उच्च एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु जनपद मुख्यालय में मेडिकल कालेज एवं अस्पताल का निर्माण टीएचडीसी द्वारा किए जाने से प्रतिवर्ष 100 चिकित्सक राज्य को प्राप्त होंगे।
विधायक उपाध्याय ने कहा कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना से स्थानीय निवासियों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी और इलाज के लिए दूरदराज के शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। कॉलेज के निर्माण के लिए टिहरी तहसील क्षेत्र के इडियाना गांव में 8.586 हेक्टेयर भूमि टीएचडीसी के स्वामित्व में उपलब्ध है, जबकि 4.809 हेक्टेयर भूमि राज्य सरकार की है, जिसे इस परियोजना के लिए चयनित किया जा रहा है।
विधायक ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग और पहल से टिहरी में मेडिकल कॉलेज का सपना जल्द ही साकार होने की उम्मीद है।
यह मेडिकल कॉलेज टिहरी गढ़वाल के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा और क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई दिशा प्रदान करेगा।
पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ,पूर्व जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह रावत, जिला मीडिया प्रभारी डॉ प्रमोद उनियाल, गोपीराम चमोली, जाखनीधार की प्रमुख सुनीता देवी आदि मौजूद रहे।