Ad Image

पुनर्वास विभाग को बंद करने के विरोध में दिया ज्ञापन, बड़े आंदोलन की चेतावनी

Please click to share News

टिहरी, 26 अक्टूबर 2024: विभिन्न संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी टिहरी के समक्ष ज्ञापन सौंपते हुए पुनर्वास विभाग को बंद करने के फैसले का कड़ा विरोध किया। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधियों ने कहा कि पुनर्वास विभाग को THDC के अधीन करने की प्रक्रिया में साजिश का अंदेशा है, जिससे आम जनता की THDC तक पहुंच कठिन हो जाएगी।

शहर अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार और सामाजिक कार्यकर्ता रमेश पेटवाल ने बताया कि टिहरी के कई पुनर्वास मामलों की सुनवाई अब भी न्यायालय में लंबित है, और प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा मिलना बाकी है। उन्होंने कहा कि टिहरी झील के निर्माण के बाद कई गांवों में दरारें आ रही हैं, जिनके लिए उचित मुआवजा अब तक नहीं दिया गया है। ऐसी स्थिति में पुनर्वास विभाग को बंद करना गलत निर्णय है।

पवार ने कहा कि अब तक केंद्र सरकार की ओर से पुनर्वास विभाग को बंद करने या THDC को हस्तांतरित करने का कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं आया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा केवल दो पंक्तियों का प्रस्ताव लाकर जनता के साथ अन्याय किया जा रहा है। इस फैसले को लेकर जनता में पर्यटन मंत्री के प्रति आक्रोश है।

ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और सिंचाई मंत्री से इस निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाया, तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में कुलदीप सिंह पवार, रमेश पेटवाल, सोबन नेगी, भूपेंद्र नेगी, साईं राम, रोशन नौटियाल, दिनेश पेटवाल, घनश्याम पवार, प्रधान उप्पू सुशीला देवी, प्रधान समान सिंह, अजय लाल (क्षेत्र पंचायत रामगढ़) सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर शामिल थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories