टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के अंतर्गत फिट इंडिया फ़्रीडम रन-5.0 का आयोजन
टिहरी गढ़वाल 28 अक्टूबर 2024। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी में दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी के कार्मिकों द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन के अंतर्गत मुख्य महाप्रबंधक (कोटेश्वर परियोजना) श्री एम.के. सिंह द्वारा उपस्थित सभी कार्मिकों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए सक्रिय होकर अपने को फिट रखना है, जिसके लिए हमें हर दिन आधा घंटे का समय निकालकर हमें अपने उत्तम स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए योगाभ्यास एवं ध्यान करने की आवश्यकता है, साथ ही अपने परिवार, समाज को फिट एवं स्वस्थ रखने के लिए भी प्रेरित करना है।
इस फिट इंडिया के अवसर पर सभी कार्मिकों के द्वारा फ़्रीडम रन-5.0 के अंतर्गत स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत बनाए रखने के लिए अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) कार्यालय से बहुउददेशीय भवन प्रांगण तक दौड़ लगाई गई। दौड़ में सभी कार्मिकों के द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (पुनर्वास समन्वय) श्री विजय सहगल, महाप्रबंधक (वित्त) श्री संदीप भट्टनागर, अपर महाप्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.) श्री डी.पी. पात्रों, अपर महाप्रबंधक (गुण नियंत्रण) श्री दीपक कुमार, अपर महाप्रबंधक (चिकित्सालय) डॉ. नमिता डिमरी, अपर महाप्रबंधक (पी.एस.पी.) श्री एस.के. शाहू, अपर महाप्रबंधक (बी.आर.एम.) श्री संजय महर, अपर महाप्रबंधक (ओ.एण्ड एम.) श्री रवींद्र सिंह राणा, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री एन.के. नौटियाल, उप महाप्रबंधक (विद्युत) श्री डी.सी. भट्ट, उप महाप्रबंधक (हाइड्रो मैकेनिकल) श्री संजय गोयल, वरिष्ठ प्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.) श्री मोहन सिंह सिरसवाल, प्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री मनबीर सिंह नेगी, प्रबंधक (सतर्कता) श्री जे.पी. चमोली, उप प्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री आर.डी. ममगाईं, उप प्रबंधक (सुरक्षा) श्री पुरुषोत्तम सिंह रावत, सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) श्री शेर सिंह रावत, अवर अभियंता (मा.सं.एवं प्रशा.) श्री सुरेश, श्री रामपाल सिंह पड़ियार, श्री शुभम तोपवाल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।