राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनपद भर में अनेकों कार्यक्रम
जीएनन्यूज़, 25 जनवरी 2020
नई टिहरी: नई टिहरी पालिका परिषद सिनेमा हॉल में 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारम्भ स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी एवं पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
विधायक ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नये मतदाओं को पहचान पत्र भेंट किए। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न मतदाता जागरुकता प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों के बालक एवं बालिकाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जनपद भर में तहसील एवं विकास खण्ड मुख्यालयों पर कार्यक्रमों/प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रभारी जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने खुशी जाहिर करते हुए नए मतदाताओं को शुभकामनाएं दी । उन्होने मतदाता दिवस पर शपथ दिलायी साथ ही छात्रों को उनके मताधिकार के प्रयोग एवं लोकतंत्र में भागीदारी से मजबूत राष्ट्र के निर्माण की जानकारी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विधायक धनसिंह नेगी कहा कि लोकतंत्र में देश के प्रत्येक नागरिक की भागीदारी ही किसी राष्ट्र की मजबूती एवं दिशा को निर्धारित करती है। उन्होंने कम मतदान प्रतिशत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र एवं श्रेष्ठ भारत के लिए यह अच्छा संकेत नहीं है। कार्यक्रम में श्री देव सुमन सांस्कृतिक मंच द्वारा नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की वहीं चित्र कला, भाषण एवं क्विज़ प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को ट्राॅफियां देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही डाईजर से बौराडी तक आयोजित क्रास कन्ट्री दौड़ के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को भी प्रमाण-पत्र एवं ट्रेक सूट भेंट कर सम्मानित किया गया । अधिकारी वर्ग की क्राॅस कन्ट्री दौड़ डाईजर से कलक्ट्रेट तक में प्रथम स्थान पर रहे कोषाधिकारी बालकराम, द्वितीय स्थान एडीएसटीओ धारा सिंह एवं तृतीय स्थान पर रहे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट को भी ट्रेक सूट भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डीएफओ कोको रोसे, सीएमओ डा. मीनू रावत, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नई टिहरी सीमा कृषाली, उप जिला अधिकारी फींचाराम चौहान, डीडीओ आनन्द सिंह भाकुनी, सीओ धन सिंह तोमर, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक सुदर्शन बिष्ट, एआरटीओ एनके ओझा, जिला युवा कल्याण अधिकारी डा.मुकेश चन्द्र डिमरी, डीपीओ संदीप अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।