Ad Image

पुलिस ने नाबालिग किशोरी को भगाने और धर्म परिवर्तन के प्रयास में शामिल तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने नाबालिग किशोरी को भगाने और धर्म परिवर्तन के प्रयास में शामिल तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 30 अक्टूबर 2024: टिहरी पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए नाबालिग किशोरी को भगाने और धर्म परिवर्तन के प्रयास में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी श्री आयुष अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह मामला 28 अक्टूबर 2024 की शाम को सामने आया, जब ग्राम जाखणी, थाना कीर्तिनगर की निवासी श्रीमती मधु देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री के साथ सलमान नामक व्यक्ति छेड़छाड़ कर रहा है और उसे धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहा है।

इस शिकायत के आधार पर कीर्तिनगर थाने में मुकदमा संख्या 24/2024 के तहत उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। कुछ घंटों बाद, वादीनी ने पुनः थाने में आकर जानकारी दी कि उसकी पुत्री अचानक बिना किसी सूचना के घर से लापता हो गई है, जिसके बाद मुकदमा संख्या 25/2024 धारा 137 (2) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए

एसएसपी ने बताया कि उनके निर्देश पर पुलिस ने कई टीमों का गठन किया। संदिग्ध अभियुक्त की कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की गई और टीमों को आरोपियों के संभावित ठिकानों पर रवाना किया गया।पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर किशोरी को मोजमपुर तुलसी उर्फ गढ़ी, थाना नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया। पूछताछ के आधार पर मुख्य अभियुक्त सलमान उर्फ ईशान और उसके सहयोगी शान मलिक को 29 अक्टूबर 2024 को नजीबाबाद से गिरफ्तार किया गया।

स्थानीय व्यक्ति की संलिप्तता उजागर

श्री अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में यह भी सामने आया कि राकेश भट्ट, जो जाखणी गांव का निवासी है, इस षड्यंत्र में शामिल था। उसी ने पीड़िता को घर से बाहर बुलाकर भगाने में सलमान की सहायता की। पुलिस ने राकेश भट्ट को भी उसी दिन जाखणी से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की जानकारी

  1. सलमान उर्फ ईशान (23 वर्ष) – निवासी ग्राम अकबरपुरा, थाना नजीबाबाद, बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
  2. राकेश भट्ट – निवासी जाखणी, कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल।
  3. शान मलिक (24 वर्ष) – निवासी मोजमपुर तुलसी उर्फ गढ़ी, थाना नजीबाबाद, बिजनौर, उत्तर प्रदेश।

मामले को सुलझाने में पुलिस की दोनों टीमों ने अहम भूमिका निभाई। प्रथम टीम में उ.नि. शमशेर अली (थाना कीर्तिनगर), अ.उ.नि. दिपेन्द्र रावत (थाना कीर्तिनगर), उ.नि. सचिन पुंडीर (SOG), हे.का. रज्जी कौर (SOG), हे.का. विपुल (SOG) और द्वितीय टीम में SSI कुंवर राम आर्य (थाना कीर्तिनगर) तथा SI ओमकांत भूषण (SOG) शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories