Ad Image

खगोलीय अनुभव का अनूठा अवसर: 8 से 10 नवंबर तक चमोली के बेनीताल में आयोजित होगी नक्षत्र सभा

खगोलीय अनुभव का अनूठा अवसर: 8 से 10 नवंबर तक चमोली के बेनीताल में आयोजित होगी नक्षत्र सभा
Please click to share News

चमोली, 04 नवंबर 2024 । चमोली जिला प्रशासन, उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड और स्टार्सकेप्स के सहयोग से, 08 से 10 नवंबर तक बेनीताल घाटी में एक विशेष खगोलीय कार्यक्रम “नक्षत्र सभा” का आयोजन करेगा।

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य खगोल विज्ञान को सभी आयु वर्गों के लिए सुलभ और रुचिकर बनाना है। इसमें अद्वितीय खगोलीय अवलोकन, एस्ट्रो फोटोग्राफी सत्र, और सांस्कृतिक समर्पण का अनुभव मिलेगा, जो खगोलीय विज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए एक यादगार अनुभव होगा।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय ने बताया कि इस बार प्रतिभागियों को शानदार तौरिड्स उल्का वर्षा देखने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में नंदा देवी जैवमंडल रिजर्व की नज़दीकी से स्थानीय वनस्पति और जीवों पर चंद्रमा के चक्रों के प्रभाव के बारे में जानकारी दी जाएगी।

खास गतिविधियों का आयोजन

बेनीताल में आयोजित इस नक्षत्र सभा में टेलीस्कोप से सूरज के दाग देखना, रॉकेट बनाना और लांच करना, टेलीस्कोप के काम करने के तरीके को समझना, 3डी एस्ट्रोनॉमी शो, और रात के आकाश का अवलोकन जैसी दिलचस्प गतिविधियाँ शामिल की गई हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को खगोल विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को समझने का अवसर मिलेगा।

पर्यटन के साथ आजीविका का साधन

श्री पांडेय ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल खगोल विज्ञान को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि पर्यटन और स्थानीय आजीविका को भी सशक्त बनाना है। उन्होंने आसपास के लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया ताकि यह कार्यक्रम पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय आजीविका का स्रोत भी बन सके। नक्षत्र सभा में शामिल होने के लिए इच्छुक लोग आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories