जिले में नशे के खिलाफ सख्ती, NCORD समिति की बैठक आयोजित
टिहरी गढ़वाल, 20 नवंबर। अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय NCORD (नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर) समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नशे के बढ़ते कारोबार को रोकने के लिए अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।
एडीएम ने जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध खेती पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने अफीम, खसखस, और पोस्त की अवैध खेती की निगरानी और नष्ट करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही, नशे की बिक्री पर कड़ी रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा।
पुलिस विभाग की ओर से बताया गया कि अक्टूबर माह में NDPS अधिनियम के तहत 8 मामलों में 11 तस्करों को गिरफ्तार कर 5.538 किग्रा चरस और 18.1 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आबकारी अधिनियम के तहत 14 अभियुक्तों से 327 बोतल अवैध शराब, 35 लीटर कच्ची शराब और 120 कैन बीयर जब्त की गई।
इसके अलावा, जिले के सभी थानों पर गठित एएनटीएफ टीमों ने 42 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर 30,454 छात्रों और स्थानीय नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।
बैठक में सभी विभागों को समन्वित प्रयास करने और नशे के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया गया।