उत्तराखंडविविध न्यूज़

वन मंत्री ने देहरादून जू में टाइगर बाड़े का किया उद्घाटन: पर्यटकों के लिए बाघों का अवलोकन शुरू

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून, 25 नवंबर 2024। देहरादून जू मालसी में आज माननीय वन मंत्री उत्तराखंड सरकार, श्री सुबोध उनियाल ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ टाइगर बाड़े का उद्घाटन किया और इसे पर्यटकों के लिए खोलने की घोषणा की। इस अवसर पर रामनगर विधायक दिवान सिंह बिष्ट, सल्ट विधायक महेश जीना, और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में माननीय वन मंत्री ने टाइगर कंजर्वेशन फाउंडेशन फॉर सीटीआर की 10वीं शासी निकाय बैठक की अध्यक्षता की और वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले वार्षिक वन खेल आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की।

टाइगर बाड़े का निर्माण केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) की अनुमति के तहत देहरादून जू के 20 हेक्टेयर क्षेत्रफल में किया गया है। वर्तमान में बाड़े में दो नर बाघ रखे गए हैं, जिन्हें राज्य के विभिन्न हिस्सों से रेस्क्यू कर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेस्क्यू सेंटर में रखा गया था। 26 फरवरी 2024 को मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की स्वीकृति के बाद इन्हें देहरादून जू लाया गया। इन बाघों की उम्र क्रमशः 6 वर्ष 9 माह और 4 वर्ष 9 माह है।

उत्तराखंड देश में बाघों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है। देहरादून जू में बाघ बाड़े का उद्घाटन वन्यजीव संरक्षण और जन-जागरूकता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस पहल से जू में आने वाले पर्यटकों को अन्य वन्यजीवों के साथ बाघों को करीब से देखने का अवसर मिलेगा, जिससे राज्य की आय में भी बढ़ोतरी होगी।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आर.के. सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक (HoFF) डॉ. धनंजय मोहन, प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) रंजन कुमार मिश्र, अपर प्रमुख वन संरक्षक विवेक पांडे, कपिल लाल, नरेश कुमार, और निशांत वर्मा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन देहरादून जू के निदेशक और प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!