Ad Image

हितायु लोक कल्याण समिति द्वारा कृषि जागरुकता कार्यशाला का आयोजन

हितायु लोक कल्याण समिति द्वारा कृषि जागरुकता कार्यशाला का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। टिहरी जिले के विकास खंड फकोट के अमसारी गाँव में हितायु लोक कल्याण समिति, नागणी द्वारा टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन (टीएचडीसी) के सामाजिक उत्तरदायित्व मद से एक दिवसीय कृषि जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में किसानों को कृषि से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जागरूक किया गया।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि, टीएचडीसी सेवा मद के उप महाप्रबंधक महेन्द्र सिंह राणा ने किसानों से कहा कि उनकी आर्थिक समृद्धि के लिए नगदी फसलों और सब्जियों का उत्पादन बढ़ाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सब्जी उत्पादन से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा और शुद्ध आर्गेनिक खानपान से स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि टीएचडीसी सेवा मद के तहत कृषि, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार के क्षेत्र में क्षमता विकास कार्य बांध प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे हैं।

हितायु लोक कल्याण समिति के सचिव दिवाकर पैन्यूली ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक सब्जी उत्पादन करने की अपील की, ताकि न केवल वे अपनी उपज को बेचकर आय अर्जित कर सकें, बल्कि उसे अपने घरेलू उपयोग के लिए भी इस्तेमाल कर सकें और इससे बचत भी कर सकें।

इस अवसर पर प्रवीण पंवार, गम्भीर सिंह, जोत सिंह असवाल, लक्ष्मी देवी, सरोजनी देवी, साहब सिंह, कमला देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।

कार्यशाला ने ग्रामीणों में कृषि के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक समृद्धि के नए अवसर प्रदान करने का भी महत्वपूर्ण प्रयास किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories