भाजपा सरकार बैलेट से चुनाव कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही: राणा
टिहरी गढ़वाल में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने और बैलेट पेपर से चुनाव कराने में आनाकानी करने का आरोप लगाया है। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा सरकार पर पंचायत चुनावों को बार-बार टालने का सीधा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार डर के कारण चुनाव नहीं करवा रही और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला और शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि एक साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन निकाय चुनाव, छात्रसंघ चुनाव और सहकारिता समितियों के चुनाव अभी तक नहीं कराए गए हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक बना दिया गया है, लेकिन ग्राम पंचायतों और ब्लॉक प्रमुखों को इस प्रक्रिया से बाहर रखा गया है।
कांग्रेस नेताओं ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए मांग की कि जल्द से जल्द पंचायत और अन्य चुनाव कराए जाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने निकाय चुनावों की अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और जहां आरक्षण होगा, वहां प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। प्रेस वार्ता के दौरान महिला जिलाध्यक्ष आशा रावत, नफीस खान, मुशर्रफ अली और अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे।