आर्य समाज सुभाष नगर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
जीएनन्यूज़, 26 जनवरी 2020
देहरादून: आज 26 जनवरी को राष्ट्र का 71वाँ गणतंत्र दिवस आर्य समाज सुभाष नगर में धूमधाम से मनाया गया। सुभाष नगर में स्थित आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में सुबह 9.30 बजे ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की गयी।
कार्यक्रम में मुख्यतया लोकहित सेवा समिति, आर्यसमाज, जाट सभा तथा वरिष्ठ नागरिक समिति के अनेक गणमान्य व्यक्ति राष्ट्र ध्वज का वंदन करने व राष्ट्र गीत गाने के लिए एकत्रित हुए।
इस अवसर पर श्री माहेश्वरी जी (भूतपूर्व हाईकोर्ट जज) ने संविधान के बारे में बताया तो श्री रवीन्द्रजी ने भविष्य की सामाजिक व राष्ट्रीय समस्याओं पर प्रकाश डाला। धर्मेंद्र चौहान ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कविता सुनाई।
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित लोगों को जल-पान के साथ मिष्ठान वितरित किया गया।
इस अवसर पर लोकहित समिति के सचिव डॉ0 सरोहा, आर्यसमाज के मंत्री श्री मलिक प्रधान श्री राठौरजी, ग्राफिक एरा के प्राध्यापक श्री रमेश रावत, पार्षद श्री परमार, श्री कीरतसिंह यादव, श्री थपलियाल जी, श्री तेवतिया जी, योग गुरु मैंदोला जी आदि अनेक सम्मानित और वरिष्ठ जान थे।