विद्यालयों में आपदा प्रबंधन: खोज-बचाव और सुरक्षा प्रशिक्षण का सफल आयोजन
टिहरी गढ़वाल 17 दिसम्बर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में जिला अधिकारी के आदेशानुसार और अपर जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के दिशा-निर्देश में जनपद के विभिन्न विकासखंडों के विद्यालयों में आपदा प्रबंधन, खोज-बचाव, जन-जागरूकता और विद्यालयी सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, 17 दिसंबर 2024 को विकासखंड प्रतापनगर के राजकीय इंटर कॉलेज लम्बगांव में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान लगभग 221 छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, अध्यापिकाओं और स्टाफ को प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, भूस्खलन और अन्य आपदाओं के पूर्व, दौरान और पश्चात बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार, सीपीआर और आपातकालीन स्थिति में सीमित संसाधनों से स्ट्रेचर बनाने के तरीकों पर भी प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त, खोज-बचाव में उपयोग होने वाले बुनियादी उपकरणों और जनपद एवं राज्य के महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबरों की जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिंसिपल विजय पाल सिंह रावत, सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं, अन्य स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।