महाविद्यालय में स्पर्श गंगा दिवस पर संगोष्ठी व स्वच्छता अभियान किया आयोजित
टिहरी गढ़वाल 17 दिसंबर 2024। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के तत्वावधान में स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मीना ने की, जिन्होंने छात्र-छात्राओं को स्पर्श गंगा दिवस के उद्देश्यों और इसके महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गंगा के स्वच्छता व संरक्षण के लिए जनसहभागिता आवश्यक है।
डॉ. संगीता ने गंगा की सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय महत्ता पर प्रकाश डालते हुए जल संरक्षण की वैश्विक आवश्यकता और अभियानों की जानकारी साझा की। उन्होंने जल संरक्षण को समय की मांग बताया और विद्यार्थियों को इस दिशा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने “जल ही जीवन है” पर जोर देते हुए जल की उपयोगिता, संरक्षण और संवर्धन के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने जल संकट की गंभीरता और उससे निपटने के तरीकों को विद्यार्थियों के सामने रखा।
संगोष्ठी के बाद महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें सभी शिक्षक एवं कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल हुए। इसके साथ ही, हवेल नदी के किनारे भी सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
स्पर्श गंगा कार्यक्रम गंगा स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास के रूप में देखा गया।