इंद्रमणी बडोनी कला एवं साहित्य मंच ने धूम धाम से मनाई पहाड़ के गांधी की जयंती
मंच ने प्रेस क्लब टिहरी गढ़वाल और राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी खेलने वाली खिलाड़ी घनसाली निवासी कुमारी सिया सेमवाल को सम्मानित किया।
(घनसाली से –लोकेंद्र जोशी की रिपोर्ट)
घनसाली 25 दिसम्बर। पहाड़ के गांधी इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच के तत्वावधान में 24 दिसम्बर को घनसाली के होटल वासुलोक में उत्तराखण्ड के गांधी श्रद्धेय इंद्रमणि बड़ोनी जी की जयंती धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर बडोनी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात घनसाली क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाज सेवी स्व0 श्री श्रीराम सेमवाल जी के सुपौत्री कु0 सिया_सेमवाल को हॉकी टीम से राष्ट्रीय स्तर पर रोहतक हरियाणा में खेलने पर पहाड़ के गांधी का चित्र के साथ शाल भेंट सम्मानित किया गया। मार्गदर्शिका शिक्षिका श्रीमती दिव्या राणा जी, इंद्रमणी बडोनी कला एवं साहित्य मंच के संयोजक बेली राम कंसवाल, अध्यक्ष एडवोकेट लोकेंद्र जोशी, मीडिया प्रभारी, बॉबी प्रकाश, कोषाध्यक्ष मनोज रमोला , स्मृति नर्सिंग होम के डॉ.रमेश भट्ट,व्यापार मंडल घनसाली के अध्यक्ष डॉ0 नरेंद्र डंगवाल उत्तराखंड जन विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शकेसर सिंह रावत जी, राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लोकेंद्र रावत , राजकीय जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शमहेश्वर प्रसाद सेमवाल जी, सचिव राकेश शाह जी, उपाध्यक्ष एवं नशा मुक्ति शैक्षिक समिति के महामंत्री डॉ0 आर.बी.सिंह जी, स्मृति नर्सिंग होम के राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मीडिया प्रभारी श्री रामचंद्र शाह जी, अम्बेडकर जनविकास समिति के मुख्य सलाहकार श्री महावीर श्रीयाल जी, अध्यापक श्री विजयराज मिंया जी, बालगंगा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जसवीर सिंह नेगी जी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्री विजय राणा जी, निवर्तमान सभासद श्रीमती रीमा देवी जी,
अध्यापिका सुश्री दीपाशीं चौहान जी, अध्यापिका सुश्री शिवानी नेगी जी, समाजसेवी श्री देवसिंह विष्ट जी, श्री मक्खन सिंह राणा जी सहित कई समाजसेवी गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे। सिया सेमवाल, उनकी शिक्षिका राणा सहित माता पिता को भी सम्मानित करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। जिसमें मंच के सभी सम्मानित पदाधिकारी गण, समाज सेवी कई गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता, मंच के अध्यक्ष लोकेंद्र जोशी तथा संचालन मंच के सचिव विनोद शाह ने किया।