श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित, 4 मई को सुबह 6 बजे होंगे दर्शन
टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि परंपरा के अनुसार नरेंद्रनगर राजमहल में तय कर दी गई है। रविवार को टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में महाराजा मनुजेंद्र शाह और राजकुमारी श्रीजा शाह की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद यह घोषणा की गई कि श्री बद्रीनाथ धाम के पवित्र कपाट आगामी 4 मई को प्रातः 6 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।
तिल तेल अभिषेक 22 अप्रैल को
कपाटोद्घाटन से पूर्व 22 अप्रैल को श्री बद्रीनाथ जी के अभिषेक हेतु तिल का तेल निकालने की परंपरा का निर्वहन नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में किया जाएगा। इस पावन अनुष्ठान में धर्मगुरु और विद्वान आचार्य विशेष पूजा-अर्चना संपन्न करेंगे।
राजमहल में बसंत पंचमी पर हुआ कपाट खुलने का निर्णय
बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित इस विशेष बैठक में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजयेंद्र अजय, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, धर्माधिकारी रावल अमरनाथ नंबूदरी, वेदपाठी रविंद्र, प्रबंधक नवीन भंडारी, कुबेर देवरा समिति अध्यक्ष जशवीर मेहता, सचिव अनूप भंडारी, महिला मंगल दल पांडुकेश्वर, नारायण नंबूदरी राजेश नंबूदरी, मंजेश भुजवाण, दर्शन कोटवाल, वजीर एडवोकेट आशीष रतूड़ी सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं को इस पावन तिथि का बेसब्री से इंतजार रहता है, और अब 4 मई की तिथि तय होने से धार्मिक आस्था से जुड़े लोगों में उत्साह है।