नागरिक मंच की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित
टिहरी गढ़वाल। नागरिक मंच की मासिक बैठक सामुदायिक मिलन केंद्र, बोराडी में माह के प्रथम रविवार को संपन्न हुई, जिसमें अध्यक्षता उपाध्यक्ष भगवान चंद रमोला ने की। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नागरिक मंच नगर निकाय चुनाव में टिहरी नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों का स्वागत एवं शुभकामनाएं देगा और जनता के सरोकारों के लिए उनके साथ सकारात्मक सहयोग करेगा। साथ ही, मंच ने शहर, जिले और देश के नागरिकों को बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई दी।
बैठक में पेयजल शुल्क को लेकर जल संस्थान द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों पर चिंता व्यक्त की गई। मंच ने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड शासन ने 2018 में 75 करोड़ रुपये का जल शुल्क माफ किया था और आगे की प्रक्रिया के लिए एक समिति गठित की थी, जिसका निर्णय शासन स्तर पर लंबित है। जल संस्थान द्वारा विस्थापितों और प्रभावितों पर अनावश्यक दबाव बनाए जाने की निंदा की गई और चेतावनी दी गई कि यदि उत्पीड़न जारी रहा तो मंच आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
मुख्यमंत्री द्वारा घोषित रीह-घुत्तू-नई टिहरी ग्रेविटी पेयजल योजना को शीघ्र लागू करने की मांग की गई। नागरिक मंच ने इस परियोजना को तत्काल कार्यान्वित करने का प्रस्ताव पास किया।
उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की 99वीं जयंती के अवसर पर नागरिक मंच द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें समाजसेवी डॉ. राकेश भूषण गोदियाल को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
मंच ने आगामी 2 मार्च को नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों को सम्मानित करने का प्रस्ताव पारित किया।
वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब महासचिव गोविंद पुंडीर के पिताजी और हिन्दुस्तान के पत्रकार श्री डबराल जी की माताजी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। नागरिक मंच ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
बैठक का संचालन नागरिक मंच के महामंत्री जगजीत सिंह नेगी एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर कमल सिंह मेहर, चंडी प्रसाद डबराल, त्रिलोक चंद्र मॉल, डॉ. उमेद सिंह नेगी, उम्मेद सिंह रावत एडवोकेट, किशोरी लाल चमोली, प्रीति चौहान, अब्दुल अतीक, तौफीक अहमद, युद्धवीर सिंह रावत, कर्म सिंह, डॉ. राकेश भूषण गोदियाल, राजेंद्र सिंह असवाल एडवोकेट, हरिप्रसाद विश्वकर्मा, सूरत सिंह रावत सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।