ग्रामोत्थान परियोजना के तहत पशु सखियों को किट किए वितरित
टिहरी गढ़वाल 6 फरवरी 2025। नई टिहरी में गुरुवार को विकास भवन सभागार में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के तहत प्रशिक्षित पशु सखियों को किट वितरित की गई। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने किट प्रदान करते हुए कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से की जा रही है।
जिला परियोजना प्रबंधक ने जानकारी दी कि जिले में अब तक 28 पशु सखियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, जो पशुपालन विभाग के पशु चिकित्साधिकारियों के मार्गदर्शन में प्राथमिक उपचार, पशुचारा प्रबंधन, पशु स्वास्थ्य देखभाल, टीकाकरण, कान टैगिंग, पशु बीमा, पशु गणना और मिल्क रिकॉर्डिंग जैसी सेवाएं प्रदान करेंगी। परियोजना के तहत पशु सखियों को 12 माह के लिए प्रतिमाह 2500 रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. डी.के. शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षित पशु सखियां वर्तमान में ब्लॉक स्तर पर पशु गणना, टीकाकरण और पशु बीमा का कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. पी.एस. चौहान, जिला विकास अधिकारी मो. असलम सहित अन्य अधिकारी और संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।