Ad Image

डीएम ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी समस्याएं

डीएम ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी समस्याएं
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 24 फरवरी, 2025। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर 41 शिकायतें/मांग पत्र प्राप्त हुये जो पुनर्वास, लोनिवि, स्वास्थ्य, पेयजल, विधुत इत्यादि विभागों से सम्बन्धित थे।
जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम सांदणा पटटी धारमण्डल निवासी श्रीमती रोशनी देवी द्वारा ग्राम सांदणा के आंशिक डूब क्षेत्र के एवज में आंवटित कृषि भूखण्ड पर कब्जा दिलाये जाने की मांग पर अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास को आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये। अध्यक्ष श्री कुन्जेश्वर महादेव मन्दिर ग्राम डोबरा पटटी सारज्यूला द्वारा पुनर्वास निति के तहत आंवटित भूमि पर मन्दिर निर्मण कराये जाने की मांग पर अधिशासी निदेशक टीएचडीसी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। नगर पालिका चम्बा के वार्ड सभासद विक्रम चौहान द्वारा ब्लाक रोड़ की मरम्मत कराये जाने सम्बन्धी पत्र तथा ग्रामवासी चवालखेत द्वारा घोनाबागी से चवालखेत होते हुये नई टिहरी मुख्य मोटर मार्ग से जोडने के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता लोनिवि चम्बा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम पयांकोटी, धोपरधार निवासी नित्यानन्द कोटियाल द्वारा दैवीय आपदा से क्षेत्र की विभिन्न ग्राम सभाओं की क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाईनों की मरममत की मांग पर सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमलाल द्वारा विकासखण्ड थौलधार के मैण्डखाल में एनसीसी की कक्षाएं खोलने, अध्यक्ष नगर पंचायत गजा कंुवर सिंह द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशों से संचालित आधार कार्ड सम्बन्धी कैम्प को दस मार्च तक बढाये जाने की मांग, ग्राम पंचायत कण्डियालगांव, मगारौ की प्रधान/प्रशासक ममता देवी द्वारा भूमि सुधार की धनराशि निर्गत करने की मांग पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धितों को जनहित में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, विधायक निधि, सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों, विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित नकारात्मक समाचारों, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) एवं पंचायत चुनाव सम्बन्धी कार्यो की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार के क्रम में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नई टिहरी को शौचालायों में उपयोगार्थ उपकरणों को तत्काल ठीक करने एवं साफ-सफाई के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला सेक्टर एवं राज्य सेक्टर के अन्तर्गत सभी संबंधित विभागों को कार्यों में प्रगति लाते हुए भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य को शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने योग महोत्सव के मध्यनजर उप जिलाधिकारी नरेन्द्रनगर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने सीएमओ को 108 व अन्य वाहनो से दी जानी वाली सेवाओं को दुरस्त करने तथा किसी उपकरण आदि की आवश्यकता पर वार्ता करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को ताछिला व देवप्रयाग के साकिनाधार में गति प्रदर्शन बोर्ड स्थापित करने के स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने डीडीएमओ को जनपद के सभी टेलीकॉम आपरेटरो से सम्पर्क कर अच्छी सुविधा मुहैया कराने को कहा।

इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम ए.के. पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories