Ad Image

35 पात्र विस्थापित कास्तकारों को आवासीय भूखंड आवंटित

35 पात्र विस्थापित कास्तकारों को आवासीय भूखंड आवंटित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 25 फरवरी। टिहरी बांध परियोजना के अंतर्गत पात्र विस्थापित कास्तकारों को आवासीय भूखंड आवंटित किए गए। शासन द्वारा गठित समिति के अधिकारियों की उपस्थिति में यह प्रक्रिया पुनर्वास निदेशालय में पूरी की गई, जहां जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुनर्वास निदेशक भी मौजूद रहे।

पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लॉटरी प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें दो डिब्बों का प्रयोग किया गया—एक में कास्तकारों के नाम और दूसरे में आवासीय भूखंडों की पर्चियां रखी गईं। उपस्थित कास्तकारों को स्वयं पर्चियां निकालने के लिए आमंत्रित किया गया, और इस पूरी प्रक्रिया को वीडियोग्राफी के माध्यम से रिकॉर्ड किया गया।

लॉटरी के माध्यम से पुनर्वास के रिक्त आवासीय भूखंडों में से 02 भूखंड फूलसैणी, देहरादून में, 01 भानियावाला अठूरवाला में और 33 भूखंड घमंडपुर रैनापुर ग्रांट रानीपोखरी, देहरादून में आवंटित किए गए। जिलाधिकारी ने पुनर्वास एवं टीएचडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पुनर्वास नियमावली के तहत भूखंडों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें और पात्र लाभार्थियों को शीघ्र कब्जा दिलाएं।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता पुनर्वास आरके गुप्ता, महाप्रबंधक टीएचडीसी विजय सहगल, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, अधिशासी अभियंता पुनर्वास अनूप कुमार डियूंडी सहित पात्र कास्तकार एवं विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories