डीएम के सख्त निर्देशों के बाद जल संरक्षण कार्य में आएगी तेजी, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान

टिहरी गढ़वाल 18 मार्च 2025 । मंगलवार को जिला सभागार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता देने और गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने जल संरक्षण अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर जल स्रोतों के कार्यों को तेज करने पर जोर दिया। बैठक में “हर घर जल” योजना के तहत सर्टिफिकेशन को मौजूदा 68 प्रतिशत से शत-प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया। इसके लिए डीपीआरओ को ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया।मिशन अमृत सरोवर की समीक्षा में फेज-2 के तहत सामुदायिक जल संचयन तालाबों और मत्स्य पालन तालाबों के निर्माण की प्रगति पर चर्चा हुई। चमियाला में 3, लंबगांव में 1 और घनसाली में 4 सेप्टिक टैंक सहित कई परियोजनाएं शामिल हैं। वहीं, वास प्रोजेक्ट के तहत फेज-1 में 85 गांवों की डीपीआर को मंजूरी दी गई, जिसमें प्रतापनगर, भिलंगना और जाखणीधार के गांव शामिल हैं।बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, पीडीडीआरडीए पीएस चौहान सहित जल निगम, सिंचाई और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। यह बैठक टिहरी जिले में जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रयासों को नई दिशा देने का संकेत देती है।