शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालक को किया गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल 18 मार्च 2025। कैम्पटी पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने वाले एक चालक को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर चलाए गए “ड्रंकन ड्राइव” अभियान के तहत, छतरी बैण्ड क्षेत्र में पुलिस ने जैनेन्द्र कुमार नाम के एक व्यक्ति को नशे की हालत में कार चलाते हुए पकड़ा।
एल्कोमीटर जांच में शराब की पुष्टि होने पर उसे मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं (184, 185, 202) के तहत गिरफ्तार किया गया और उसका वाहन सीज कर दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिवराम, हेड कांस्टेबल मैराज आलम और कांस्टेबल सूर्यकांत शामिल थे।
अभियुक्त के खिलाफ चालान रिपोर्ट न्यायालय में भेज दी गई है। पुलिस ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और नशे में वाहन न चलाने की अपील की है।