दो दिवसीय जिला बैडमिंटन ओपन प्रतियोगिता का शुभारंभ

टिहरी गढ़वाल 23 मार्च 2025। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दो दिवसीय चैंपियनशिप बैडमिंटन हॉल नियर विकास भवन, नई टिहरी में शुरू हुई, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एएसपी जे.आर. जोशी ने किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य टिहरी में खिलाड़ियों के लिए बेहतर इंडोर और खेल मैदान उपलब्ध कराना है, ताकि स्थानीय खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा सकें। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने की अपील की।यह प्रतियोगिता जिला युवा खेल एवं कल्याण विभाग, टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है, जिसमें अंडर-12, अंडर-16, बालक ओपन और बालिका ओपन वर्ग शामिल हैं। इसमें अंडर-12 में 30 बालक, अंडर-16 में 32 बालक, बालिका ओपन में 22 और पुरुष ओपन वर्ग में 64 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।पहले दिन के परिणाम:अंडर-12 बालक वर्ग: दीक्षांत रमोला (प्रथम), पारस रावत (द्वितीय), दिव्यांशु कोठारी (तृतीय)।महिला वर्ग: मानसी कोठारी (प्रथम), भावना (द्वितीय), अंशिका बधोनी (तृतीय)।अंडर-16 और ओपन कैटेगरी के बालक वर्ग के मैच अभी जारी हैं।
इस अवसर पर एसपी जगत राम जोशी, सीईओ मोहिनी एस जोशी, कोच अमित सरियल, जयपाल राणा, राजी पेटवाल, सिद्धार्थ लामा, कीर्ति रावत, विकास पेटवाल सहित कई प्रतियोगी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।