बैसाखी पर्व और वीकेंड पर टिहरी पुलिस ने संभाला यातायात, 1.20 लाख से अधिक वाहनों का किया सुचारू संचालन

टिहरी गढ़वाल 14 अप्रैल 2025। बैसाखी पर्व और वीकेंड के दौरान टिहरी गढ़वाल के मुनि की रेती क्षेत्र में भारी संख्या में पर्यटकों और श्रद्धालुओं का आवागमन हुआ। इस भीड़ और ट्रैफिक को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही रूट प्लान और पार्किंग व्यवस्था तैयार कर ली थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक श्री जोधराम जोशी की निगरानी में यातायात व्यवस्था को सफलतापूर्वक संचालित किया गया।
मुनि की रेती क्षेत्र को 2 जोन और 7 सेक्टरों में बांटा गया था। लगभग 125 पुलिसकर्मी और होमगार्ड तैनात किए गए। भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित रहा।
डायवर्जन प्लान के तहत ऋषिकेश, ढालवाला, कैलाश गेट, श्रीनगर और शिवपुरी की ओर से आने वाले ट्रैफिक को अलग-अलग रास्तों से मोड़ा गया ताकि जाम की स्थिति न बने।
इन दो दिनों में क्षेत्र में करीब 1.20 लाख से अधिक वाहनों की आवाजाही दर्ज की गई। इसके अलावा घाटों पर जल पुलिस और फ्लड कंपनी के कर्मी तैनात रहे, जिन्होंने 14 लोगों को रेस्क्यू किया।
अधिक भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने स्वयं मौके पर निगरानी रखी और पुलिस द्वारा कुशल प्रबंधन से पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।