टिहरी गढ़वाल दुग्ध सहकारी संघ को मिला नया प्रशासक, सुशील रावत को सौंपी जिम्मेदारी

टिहरी गढ़वाल, 22 अप्रैल 2025 । उत्तराखंड में दुग्ध सहकारी समितियों के प्रशासनिक ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दुग्ध सहकारी समितियाँ उत्तराखण्ड, हल्द्वानी (नैनीताल) द्वारा टिहरी गढ़वाल के दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के लिए नया प्रशासक नियुक्त किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, श्री सुशील रावत, पुत्र स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह रावत, निवासी ग्राम दिखोल गांव, पोस्ट चम्बा, जनपद टिहरी गढ़वाल को दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि., टिहरी गढ़वाल (नई टिहरी) का प्रशासक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उत्तराखंड सहकारी समितियाँ अधिनियम-2003 की धारा 29(घ) के अंतर्गत की गई है।
इस संबंध में पहले जारी आदेश संख्या सी. 4411 दिनांक 26 मार्च 2018 को संशोधित करते हुए यह नया प्रशासनिक आदेश पारित किया गया है, जो कि दुग्ध सहकारी समितियों के कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।