SSP टिहरी श्री आयुष अग्रवाल ने किया थाना कैंपटी का वार्षिक निरीक्षण, चारधाम यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा

टिहरी गढ़वाल 23 अप्रैल 2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी श्री आयुष अग्रवाल द्वारा थाना कैंपटी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने में गार्ड की सलामी ली गई और उत्कृष्ट कार्य के लिए गारद व मैस प्रबंधन को पुरस्कृत किया गया।
SSP महोदय ने थाना परिसर, कार्यालय, हवालात, महिला व शिशु कल्याण कक्ष, CCTNS कक्ष, CCTV, असलाह, आपदा उपकरणों तथा अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया। लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण और सरकारी संपत्ति के अद्यतन रख-रखाव हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बैठक कर समस्याएं सुनी गईं और समाधान के निर्देश दिए गए। विवेचकों को लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश भी दिए गए।
आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत कैंपटी फॉल पार्किंग स्थलों, वैकल्पिक मार्गों व यातायात व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया। प्रभारी निरीक्षक को रूट व इमरजेंसी प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस चौकी नैनबाग व यात्रा रूट यमुना पुल से ढामटा बॉर्डर तक निरीक्षण किया गया। मसूरी बैंड में चेकिंग बूथ की व्यवस्थाएं और बेहतर करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी चंबा श्री महेश लखेड़ा, थाना प्रभारी संजय मिश्रा एवं अन्य पुलिस कार्मिक उपस्थित रहे।