डाबरी की सिमरन 10 दिन से लापता, जनआक्रोश बढ़ा—1 मई को चक्का जाम का ऐलान

टिहरी गढ़वाल, 29 अप्रैल 2025 । थौलधार ब्लॉक की डाबरी गांव की 14 वर्षीय छात्रा सिमरन 20 अप्रैल से लापता है। रथी देवता मेले से लौटते समय एक युवक ने उसे गाड़ी में बैठाया और सड़क किनारे उतार दिया। सिमरन मेधावी छात्रा है और सहपाठियों को पढ़ाती भी थी।
परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि युवक पुलिस हिरासत में है, लेकिन 10 दिन से कोई ठोस पूछताछ या कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज ग्रामीणों ने आज चौकी का घेराव किया।
पूर्व कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप पवार और कांग्रेस नेता मुरारीलाल खंडवाल ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो 1 मई को कांडीखाल में चक्का जाम होगा। सिमरन की मां का रो-रो कर बुरा हाल है।