जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला विकास प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न, पार्किंग परियोजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा

टिहरी गढ़वाल, 29 अप्रैल 2025। जिलाधिकारी टिहरी श्री मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के अंतर्गत प्रस्तावित, निर्माणाधीन, स्वीकृत एवं निर्मित पार्किंग परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से पार्किंग स्थलों की भूमि हस्तांतरण, स्थल चयन आख्या एवं संचालन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी ने लम्बगांव में निर्मित पार्किंग को निःशुल्क संचालन हेतु नगर पंचायत लम्बगांव को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में निर्मित पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर इन्हें भी निःशुल्क संचालन हेतु संबंधित निकायों को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने को कहा।
चन्द्रबदनी मंदिर पार्किंग को लेकर उन्होंने 15 दिन के भीतर सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए, वहीं क्रियायोग आश्रम के नीचे प्रस्तावित मल्टी लेवल पार्किंग के लिए भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने को कहा। बैठक में बताया गया कि थत्यूड़ बाजार ब्रह्मसारी पार्किंग का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है, जबकि खारास्रोत पार्किंग का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और इसका संचालन शीघ्र आरंभ होने जा रहा है। इसके विस्तारीकरण हेतु भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही चल रही है।
थत्यूड़ मुख्य बाजार में पटवारी चौकी के निकट बनी पार्किंग का कार्य भी पूर्ण हो चुका है, जिसकी निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। देवप्रयाग-कीर्तिनगर तथा घनसाली-तिलवाड़ा मार्ग स्थित पार्किंग परियोजनाएं प्रगति पर हैं। कैम्पटीफॉल (मसूरी) में टनल पार्किंग और कुंजापुरी की निर्माणाधीन पार्किंग को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई।
चारधाम यात्रा के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, लोनिवि नरेंद्रनगर को नीरगड्डू वैकल्पिक मोटर मार्ग पर सड़क सुरक्षा के आवश्यक कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय के समीप क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण हेतु संबंधित अधिकारी को ड्राइंग शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री ए.के. पांडेय, लोनिवि नरेंद्रनगर के ईई श्री वी.के. मोगा, लोनिवि थत्यूड़ के ईई श्री सोनू त्यागी, पेयजल निगम चंबा के पीएम श्री सौरभ शर्मा, डीडीए के श्री पंकज पाठक व श्री दिग्विजय तिवारी, नगर पंचायत लम्बगांव के ईओ श्री आर.एस. सजवाण सहित श्रीमती अनुराधा गोयल, श्री आकाश अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।