चारधाम यात्रा को सुचारु बनाने हेतु टिहरी में विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान

चारधाम यात्रा को सुचारु बनाने हेतु टिहरी में विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान
Please click to share News

प्रदूषण फैलाने वालों पर जुर्माना, अवैध पार्किंग पर कार्रवाई, सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया

टिहरी गढ़वाल, 29 अप्रैल। चारधाम यात्रा के सुचारु एवं सुरक्षित संचालन के उद्देश्य से जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार मंगलवार को टिहरी नगर क्षेत्र में विशेष अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व तहसीलदार मौ. शादाब द्वारा किया गया।

अभियान के अंतर्गत बी-पुरम रोड, ढूंगीधार रोड, बस अड्डा, जिला पंचायत-नगर पालिका मार्ग, कवर्ड मार्केट एवं ओपन मार्केट जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण एवं अनियमित वाहन पार्किंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान प्रदूषण फैलाने वाले आठ व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कुल 18,000 रुपये के चालान किए गए। मिर्ज़ा सर्विस सेंटर, त्यागी मटेरियल और A to Z सर्विस सेंटर पर 5000-5000 रुपये के जुर्माने लगाए गए। साथ ही, इन स्थानों से सड़क की पटरी को तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

इसके अतिरिक्त, अनधिकृत स्थानों पर खड़े पाए गए पांच वाहनों के भी चालान किए गए। वाहन स्वामियों को निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। दुकानदारों को दुकानों के बाहर सामान न रखने की चेतावनी दी गई तथा ठेली, बिल्डिंग मटेरियल जैसी जब्त की गई सामग्रियों को हटाया गया।

तहसीलदार मौ. शादाब ने बताया कि यह अभियान यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से जारी रहेगा। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, तहसील एवं नगर पालिका का स्टाफ, तथा पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories