राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंघधार में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंघधार में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 12 मई 2025 । अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल द्वारा राजकीय नर्सिंग कॉलेज, सुरसिंघधार में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में सीनियर सिविल जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री आलोक राम त्रिपाठी ने “उड़ान – शोषण से स्वतंत्रता अभियान” के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी प्रदान की। उन्होंने नर्सिंग क्षेत्र से जुड़े छात्रों को उनके अधिकारों, कानूनों एवं शोषण से सुरक्षा संबंधी उपायों के बारे में जागरूक किया।

शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां ने प्राधिकरण की कार्यप्रणाली, निशुल्क कानूनी सहायता, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, तथा नालसा की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस की शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम की सफलता के लिए आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर कॉलेज के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी एवं विधिक मित्र, साथ ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories