उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

उत्तरकाशी डीएम ने दिए पेपरलेस कार्यप्रणाली के निर्देश

Please click to share News

खबर को सुनें

उत्तरकाशी, 17 जून 2025 । जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ई-ऑफिस प्रणाली और बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

जिलाधिकारी ने कार्यालयी कार्यों में पारदर्शिता, गति और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के लिए ई-ऑफिस प्रणाली को पूर्ण रूप से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से फाइल संचालन ई-ऑफिस के माध्यम से करने और पेपरलेस कार्यप्रणाली अपनाने पर जोर दिया।बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कर्मचारियों की उपस्थिति में सटीकता और अनुशासन के लिए तकनीकी व व्यवहारिक बाधाओं को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को विभागीय कार्यों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करने को कहा गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, मुख्य कोषाधिकारी सीवेन्द्र कुमार, मुख्य शिक्षाधिकारी अमित कोटियाल, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार पाल, जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी, ईई मनोज गुसाईं, एआरटीओ रत्नाकर सिंह, ईई लोनिवि रजनीश कुमार, खंड विकास अधिकारी दिनेश जोशी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अनिल रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!