उत्तराखंडविविध न्यूज़साइंस & टेक्नोलॉजी

वुड कोटिंग्स पर अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून, 16-20 जून 2025 । काष्ट कर्म एवं परिष्करण अनुभाग, वनोपाज़ प्रभाग, वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई), देहरादून ने 16 से 20 जून 2025 तक “वुड कोटिंग्स” पर एक पांच दिवसीय अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न शैक्षणिक और औद्योगिक क्षेत्रों से 13 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें मार्क इम्पेक्स प्रा. लि., मुरादाबाद से 9, बैम्बू डेव्लपमेंट एजेंसी, मिज़ोरम से 3, और सबरी वुड्स एंड प्लायवुड, करूर, तमिलनाडु से 1 प्रतिभागी शामिल थे।

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को वुड कोटिंग प्रौद्योगिकी के प्रमुख पहलुओं, जैसे सतह की तैयारी, कोटिंग के प्रकार, अनुप्रयोग विधियाँ, पर्यावरणीय प्रभाव, और नवीनतम तकनीकी विकास, से अवगत कराना था। व्यावहारिक और सैद्धांतिक सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों की तकनीकी दक्षता को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया, ताकि वे वुड कोटिंग्स का प्रभावी चयन और उपयोग कर सकें।

कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा संचालित सत्रों ने प्रतिभागियों को आधुनिक तकनीकों और पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं की गहन समझ प्रदान की। प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी और व्यावहारिक बताया, जो उनके पेशेवर कौशल को और निखारेगा।वन अनुसंधान संस्थान ने इस आयोजन को उद्योग और शैक्षणिक क्षेत्र के बीच ज्ञान और तकनीकी नवाचार के आदान-प्रदान का एक महत्वपूर्ण मंच बताया। भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि इस क्षेत्र में और प्रगति हो सके।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!