उत्तराखंडकारोबार / रोजगारदेश-दुनियाविविध न्यूज़

दुनिया की सबसे बड़ी FWA सर्विस प्रोवाइडर बनने की राह पर रिलायंस जियो: ICICI Securities

Please click to share News

खबर को सुनें

नई दिल्ली, 29 जून, 2025 । अमेरिका की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी टी-मोबाइल को पीछे छोड़ कर दुनिया की सबसे बड़ी फिक्सड वायरलेस एक्सेस सर्विस प्रोवाइडर कंपनी बन सकती है रिलायंस जियो। सरल शब्दों में कहें तो घरों व दफ्तरों में उपलब्ध वाई-फाई सर्विस को FWA यानी फिक्सड वायरलेस एक्सेस सर्विस कहा जाता है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटिस ने रविवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया कि रिलायंस जियो के पास जून 2025 तक दुनिया के सबसे अधिक FWA ग्राहक होने की संभावना है।

टी-मोबाइल के आंकड़े बताते हैं कि मार्च 2025 में कंपनी के पास 68 लाख 50 हजार के करीब FWA ग्राहक थे। इसके मुकाबले भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के हालिया जारी आंकड़ों के मुताबिक मई माह में रिलायंस जियो के FWA ग्राहकों की तादाद 68 लाख 80 हजार को पार कर गई थी। जाहिर है अमेरिकी कंपनी ने भी अगले कुछ महीनों में नए ग्राहक जोड़े होंगे। परंतु रिलायंस जियो के ग्राहक जोड़ने की स्पीड कहीं ज्यादा है। मई माह में कंपनी ने करीब 7.5 लाख नए FWA ग्राहक अपने पोर्टफोलियो में जोड़े हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटिस का मानना है कि जिस स्पीड से रिलायंस जियो नए FWA ग्राहक जोड़ रही है उस स्पीड से जून 2025 तक वह अमेरिकी कंपनी टी मोबाइल को पीछे छोड़ देगी।

भारत में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ही FWA सर्विस देती हैं। मई महीने में एयरटेल ने करीब 1 लाख 82 हजार नए ग्राहक जोड़े थे। कंपनी के FWA ग्राहक अब बढ़कर 15 लाख 40 हजार हो गए हैं। वोडाफोन आइडिया अभी FWA सर्विस नहीं देती है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!