खेड़ागाड़ में 24 से 30 अगस्त तक विराट कृष्ण भक्ति सत्संग एवं नंद महोत्सव

टिहरी गढ़वाल। श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर धमान्स्यूं पट्टी के ग्राम सभा खेड़ागाड़ में 24 अगस्त से 30 अगस्त तक सात दिवसीय विराट कृष्ण भक्ति सत्संग, भागवत कथा एवं नंद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों की कीर्तन मंडलियां भाग लेंगी।
आयोजन समिति के सदस्य मेहर सिंह नेगी ने बताया कि इस सत्संग में बद्रीनाथ धाम के प्रमुख संत नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज प्रतिदिन प्रवचन देंगे। प्रवचन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे। इसके उपरांत भक्तों को माखन-मिश्री एवं फलों का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंतिम दिन 30 अगस्त को सुबह 8 बजे यज्ञ-हवन संपन्न होगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे से प्रभु इच्छा तक विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।
नेगी ने सभी ग्रामीण जनता एवं सनातन धर्मावलंबी भक्तजनों से इस महोत्सव में बड़ी संख्या में शामिल होकर धर्म लाभ उठाने का आग्रह किया है।