श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में 27 सितम्बर को होंगे छात्र संघ चुनाव
 
						टिहरी, गढ़वाल 6 सितम्बर 2025। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में आगामी 27 सितम्बर, 2025 को छात्र संघ चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे। इस सम्बन्ध में आज विश्वविद्यालय प्रशासन की एक महत्वपूर्ण बैठक मा० कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में बताया गया कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26 के अनुसार सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में छात्र संघ चुनाव कराए जाने का प्रावधान है। राज्य सरकार के निर्णय अनुसार तीनों राज्य विश्वविद्यालयों—श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा—में एक ही दिन चुनाव सम्पन्न होंगे। इसी क्रम में 27 सितम्बर को चुनाव तिथि निर्धारित की गई है।
बैठक में परिसरों एवं सम्बद्ध राजकीय महाविद्यालयों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। उच्च शिक्षा निदेशालय के पत्र (संख्या-2450, दिनांक 13 अगस्त 2024) के आलोक में इस वर्ष कोषाध्यक्ष एवं सह-सचिव पद छात्राओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। भविष्य में यह आरक्षण चक्रानुक्रम से विभिन्न पदों पर लागू होगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलसचिव श्री दिनेश चन्द्रा, परिसर निदेशक प्रो. एम.एस. रावत, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. हेमलता मिश्रा, कला संकायाध्यक्ष प्रो. पी.के. सिंह, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. एस.पी. सती, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. वी.पी. श्रीवास्तव, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. प्रीति खण्डूड़ी, प्रो. वी.एन. गुप्ता एवं प्रो. वी.के. गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			