महामहिम राज्यपाल के प्रस्तावित दौरे को लेकर संस्कृत ग्राम भोगपुर में बैठक संपन्न

महामहिम राज्यपाल के प्रस्तावित दौरे को लेकर संस्कृत ग्राम भोगपुर में बैठक संपन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 12 सितम्बर 2025। ग्राम पंचायत भोगपुर में आदर्श संस्कृत ग्राम भोगपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संस्कृत विभाग के सहायक निदेशक डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि शासन द्वारा महामहिम राज्यपाल का निरीक्षण एवं दौरा आदर्श संस्कृत ग्राम भोगपुर में प्रस्तावित है। इस अवसर पर राज्यपाल के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।

बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों एवं बुद्धिजीवियों ने आपसी विचार-विमर्श कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

इस मौके पर ग्राम प्रधान चांद खान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं पूर्व प्रधान संजीव नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि मोहित राणा, रखवाल गांव ग्राम प्रधान दीपक रावत, गुरु राम राय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संजय कोठारी, जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य तिलकराज पुंडीर, सहायक अध्यापक शमशाद अंसारी, विद्या मंदिर सरस्वती शिशु मंदिर एवं जूनियर हाई स्कूल के शिक्षक-विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त मनोहर सिंह नेगी, अफसाना, निसार अहमद, रीता नेगी, ओमप्रकाश गोयल, सुलेमान सिंह, अनिल सिंह, रघुवीर सजवान, बिजेंद्र सिंह नेगी, प्रशिक्षक अरुण दीप, गंगा प्रसाद जोशी, राजा जोशी, शाहिद अली, पूर्व प्रधान शमसुद्दीन, सतपाल नेगी, रवि भूषण नेगी, गौरव नेगी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories