सीएमओ की अध्यक्षता में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की तैयारी बैठक सम्पन्न

टिहरी गढ़वाल । मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. श्याम विजय की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला अस्पताल बौराड़ी में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” एवं विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में 17 सितम्बर से शुरू होने वाले अभियान के अंतर्गत जिला अस्पताल में विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। सीएमओ ने संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएँ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही ब्लड डोनेशन कैंप के सफल आयोजन और अधिक से अधिक रक्तदाताओं के पंजीकरण पर विशेष जोर देने को कहा।
डॉ. श्याम विजय ने जनउपयोगी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की शत-प्रतिशत उपलब्धि और समयबद्ध रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जितेन्द्र सिंह भण्डारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित राय समेत जिला चिकित्सालय बौराड़ी के समस्त एनएचएम कार्मिक मौजूद रहे।