होमवर्क पूरा न करने पर स्कूल जाते गायब हुए चार बच्चे, टिहरी पुलिस ने ढूंढ निकाला

होमवर्क पूरा न करने पर स्कूल जाते गायब हुए चार बच्चे, टिहरी पुलिस ने ढूंढ निकाला
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 12 सितम्बर 2025। होमवर्क पूरा न होने के डर से चार स्कूली बच्चे स्कूल न जाकर घर से गायब हो गए। सूचना मिलते ही टिहरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय नागरिक ने पुलिस को बताया कि कुछ बच्चों ने भजनगढ़ जंगल की झाड़ियों में अपने स्कूल बैग और यूनिफॉर्म छिपाकर कहीं जाने की कोशिश की है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी, श्री आयुष अग्रवाल ने तुरंत टीम का गठन कर बच्चों की तलाश के निर्देश दिए।

ढालवाला मुनि की रेती पुलिस टीम ने तलाशी अभियान चलाते हुए जंगल से चार बैग बरामद किए, जिनमें बच्चों की कॉपियां, किताबें और यूनिफॉर्म मिलीं। बैग पर अंकित विवरण के आधार पर स्कूल प्रशासन और परिजनों से संपर्क साधा गया। इसके बाद रेलवे रोड, ढालवाला क्षेत्र से चारों बच्चों को सकुशल ढूंढ लिया गया।

पूछताछ में बच्चों ने स्वीकार किया कि उन्होंने होमवर्क पूरा नहीं किया था और डर की वजह से स्कूल नहीं गए। सभी को समझाइश देकर सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, बच्चों में तीन जूनियर हाई स्कूल राजीव ग्राम (कक्षा 9वीं) के छात्र और एक प्रेमानंद जूनियर हाई स्कूल (कक्षा 8वीं) का छात्र शामिल था।

पुलिस ने अपील की है कि अभिभावक बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान दें और समय-समय पर उनसे संवाद बनाए रखें ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories