जिला अस्पताल बौराड़ी में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

जिला अस्पताल बौराड़ी में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 19 सितंबर 2025। आज “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान के तहत आज जिला अस्पताल बौराड़ी नई टिहरी में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य खेम सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष मोहन रावत एवं सीएमओ डॉ श्याम विजय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

https://youtu.be/ypFX7sLj1fY?si=aahq3f_fGlGYQIVv

भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंह रावत एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य खेम सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत ग्राम स्तर तक निःशुल्क सामुदायिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा। उन्होंने जनता से इन स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाने की अपील की।
पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा कि आज जिला अस्पताल बौराड़ी में आयोजित स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई और निःशुल्क दवा प्राप्त की। उन्होंने सरकार से जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को दूर करने तथा चौबीसों घंटे अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।
इस मौके पर सीएमओ डॉ श्याम विजय ने बताया कि शिविरों में महिलाओं, बच्चों और आमजन के लिए विभिन्न निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इनमें अनीमिया जांच, टीबी जांच, कैंसर जांच, किशोरी स्वास्थ्य जांच, हृदय रोग जांच, रक्त जांच, टीकाकरण, नेत्र एवं कान-नाक-गला जांच, बाल रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ परामर्श, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, रक्तदान शिविर, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं।
जिला अस्पताल बौराड़ी के सीएमएस डॉ अमित राय ने कहा कि अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को मजबूत करना है ताकि परिवार और समाज सशक्त बन सके। उन्होंने बताया कि शिविर में निःशुल्क सामान्य ओ.पी.डी., गर्भवती महिलाओं एवं किशोर–किशोरियों में हीमोग्लोबिन जांच, टीबी जांच, गैर-संचारी रोगों की जांच, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, टीकाकरण, परिवार नियोजन सामग्री का वितरण, आवश्यक परामर्श एवं निःशुल्क औषधि वितरण जैसी सुविधाएं प्रदान की गई । उन्होंने जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचकर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं। डॉ राय ने बताया कि आज जिला अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अनुभवी डॉक्टरों से अपने स्वास्थ्य जांच कराई और निःशुल्क दवा प्राप्त की।
शिविर में आने वाले लाभार्थियों से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड अथवा पीएम-जय कार्ड लाने का अनुरोध किया गया है।
👉 नारा: “जब नारी होगी सेहतमंद, तभी परिवार होगा सशक्त और देश बनेगा विकसित।”


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories