सीएचसी चंबा में विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर आयोजित

सीएचसी चंबा में विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर आयोजित
Please click to share News

जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवान ने किया शुभारंभ

टिहरी गढ़वाल 22 सितम्बर 2025 । “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत सीएचसी चंबा में एक दिवसीय विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवान द्वारा किया गया । उनके द्वारा स्वास्थ्य शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में आकर चिकित्सीय सुविधा का लाभ लेने हेतु जन सामान्य से अनुरोध किया गया ।

शिविर में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उदय रावत ब्लॉक प्रमुख चंबा सुमन सजवान तथा नगर पालिका अध्यक्ष शोभनी धनोला अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय जनता को विशेष स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना, महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना तथा प्रारंभिक जाँच और रोकथाम संबंधी सेवाओं को सुदृढ़ करना था।

शिविर में बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित हुए। कुल 465 रोगियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया, जिनमें 110 पुरुष और 355 महिलाएँ सम्मिलित थीं। महिलाओं की अधिक भागीदारी इस अभियान की सफलता को दर्शाती है।

शिविर के दौरान कुल 6 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए गए, जिससे उन्हें निःशुल्क एवं कैशलेस उपचार सुविधा का लाभ मिलेगा। वहीं 17 व्यक्तियों का ई-रक्त कोष पोर्टल पर पंजीकरण किया गया, जिससे रक्तदान और रक्त उपलब्धता व्यवस्था मजबूत होगी। कुल 36 लोगों की एनीमिया जांच की गई, विशेषकर प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। साथ ही 197 लोगों की टीबी जांच की गई, ताकि समय रहते रोग की पहचान और उपचार सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा 198 लोगों की मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों की जांच की गई।

शिविर में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दीपा रुवाली, प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉ पुखराज सिंह, ऋषव उनियाल, डॉ सुमित भट्ट, विजेंद्र क्वांकिन, सुनील भंडारी आदि सम्मिलित रहे । इस शिविर में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा एवं एएनएम कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने शिविर की सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित किया।जनता ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञ सेवाएँ उपलब्ध होने पर संतोष व्यक्त किया।

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आयोजित यह शिविर न केवल त्वरित चिकित्सा लाभ प्रदान करता है, बल्कि समुदाय में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और नियमित स्वास्थ्य जांच की महत्ता को भी मजबूत करता है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories