टीएचडीसीआईएल ने खुर्जा एसटीपीपी की दूसरी इकाई शुरू की, केंद्रीय मंत्री ने सराहना की

ऋषिकेश, 23 सितम्बर 2025। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (2×660 मेगावाट), खुर्जा, उत्तर प्रदेश की दूसरी इकाई (660 मेगावाट) का वाणिज्यिक प्रचालन सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है।
इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने वर्चुअल माध्यम से सीओडी का शुभारंभ किया और टीएचडीसीआईएल व सभी सहयोगी संस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि परंपरागत रूप से जलविद्युत क्षेत्र में अग्रणी रही टीएचडीसीआईएल ने इस तापीय परियोजना को समय पर पूरा कर ऊर्जा क्षेत्र में नया मानदंड स्थापित किया है।
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने कहा कि यह परियोजना प्रदेश को विश्वसनीय व किफायती ऊर्जा उपलब्ध कराने के साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगी। सीईए अध्यक्ष श्री घनश्याम प्रसाद ने भी इसे उत्तर भारत की विद्युत आपूर्ति मज़बूत करने वाला कदम बताया।
टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर.के. विश्नोई ने सभी माननीय अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि कोविड-19 और अन्य चुनौतियों के बावजूद 1320 मेगावाट क्षमता वाली इस परियोजना की दोनों इकाइयाँ निर्धारित समय में पूरी की गईं। पहली इकाई 26 जनवरी 2025 को और दूसरी इकाई 22 सितम्बर 2025 को सीओडी प्राप्त कर चुकी है।
अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल तकनीक और उच्च दक्षता वाले पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों से लैस यह संयंत्र प्रतिवर्ष लगभग 9,264 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन करेगा।